- Addmission Rules:-
- महाविद्यालय में प्रवेश पी.टी.ई.टी. परीक्षा के आधार पर चुने हुए अभ्यर्थियों को ही दिया जाता है | प्रवेश के सन्दर्भ में पीटीईटी जनरल गाईड तथा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के नियमों का पालन किया जाता है |
- प्रवेश के लिए निर्धारित आवेदन पत्र के साथ मूल प्रमाण-पत्र जमा करवाना अनिवार्य है |
- अन्य विश्वविद्यालय से अंतिम परीक्षा उपाधिधारी प्रवेशार्थी को प्रवेश लेने के 15 दिन में सम्बन्धित विश्वविद्यालय का माइग्रेशन प्रमाण-पत्र मूल अंकतालिका के साथ इस महाविद्यालय में जमा करवाना अनिवार्य है |
- सेवारत अभ्यर्थी को सत्र के प्रथम दिन कि कार्यमुक्ति प्रमाण-पत्र प्रस्तुत कर महाविद्यालय में उपस्थित रहना अनिवार्य है अन्यथा महाविद्यालय में उसका प्रवेश निरस्त कर दिया जायेगा |
- प्रवेश आवेदनपत्र जमा होने के पश्चात् प्राचार्या द्वारा प्रवेश अनुमति दिये जाने के उपरान्त ही प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण मानी जायेगी |
- प्रशिक्षणार्थी को प्रवेश पश्चात् किन्ही परिस्थितियों में प्रवेश शुल्क लौटाया नहीं जायेगा |
- कॉशन मनी परीक्षा परिणाम घोषित होने के 6 माह बाद तक ही देय होगी |
- किसी भी प्रकार कि फीस या जुर्माने कि धन राशि कैशियर को जमा कराकर रसीद अवश्य प्राप्त करें | सत्र के अंत में अदेयता (No dues) प्रमाण पत्र के समय इनको प्रस्तुत करना होगा